प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. हर महीने ‘मन की बात’ करते हैं. जो भी उनके मन में होता है, वो 30 से 31 मिनट के अंदर बोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन लगता है कि इस बार पीएम के मन की बात, ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई. तभी तो इस कार्यक्रम को इस बार नापसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP), PMO इंडिया और नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में 29 अगस्त को ‘मन की बात’ का जो वीडियो डला, उनमें Dislike की संख्या Like से कहीं ज्यादा है.
BJP के यूट्यूब चैनल में अपलोड हुए ‘मन की बात’ शो को अब तक 2.5 लाख लोग डिसलाइक कर चुके हैं. इसे लाइक करने वाले लोगों की संख्या महज़ 23 हज़ार है.
नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल में डले वीडियो को 45 हज़ार लोगों ने डिसलाइक किया है, 22 हज़ार लोगों ने लाइक. PMO इंडिया में डले वीडियो को 31 हज़ार लोगों ने डिसलाइक और 23 हज़ार ने लाइक किया है. PMO इंडिया ने तो कमेंट का ऑप्शन भी बंद करके रखा हुआ है, हालांकि इस चैनल में डले सभी वीडियो का कमेंट का ऑप्शन बंद है.
लोगों ने डिसलाइक क्यों किया?
ये जानने के लिए हमने कमेंट्स पढ़े और ‘मन की बात’ को भी सुना. पीएम ने अपने शो में त्यौहारों पर बात की, किसानों की तारीफ की, आत्मनिर्भर भारत बनाने का अपना सपना बताया, इसमें खिलौना इंडस्ट्री को भी आगे बढ़ाने पर फोकस किया, लोगों से आग्रह किया कि वो देसी नस्ल के कुत्तों को पालें, आर्मी में भी देसी नस्ल के कुत्तों को पालने पर ज़ोर दिया, आने वाले शिक्षक दिवस का ज़िक्र किया, सितंबर को पोषण माह बनाने की घोषणा की. मोटा-माटी यही सब बात. पीएम मोदी शिक्षा के टॉपिक पर तो पहुंचे थे, लेकिन जिस मुद्दे पर इस वक्त देश में उथल-पुथल मची हुई है, उसे ज़रा भी टच नहीं किया. यानी NEET और JEE की परीक्षा के मुद्दे को. कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग इसी बात पर गुस्सा निकालते दिखे.
इसके अलावा लोग इस बात से भी दुखी हैं कि पीएम ने बेरोजगारी, बाढ़, अर्थव्यवस्था के गिरने के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.
BJP में डले ‘मन की बात’ के वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा,
“आपको ये अहसास नहीं है क्या कि हम NEET-JEE के स्टूडेंट्स 2024 के चुनाव में वोट देंगे. हमारे साथ जो अन्याय अभी हुआ है, उसे लेकर हम न्याय करेंगे.”
0 Comments