बिजली मंत्री रणजीत सिंह समेत 1404 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
62,600 हजार पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 50,711 हो चुके ठीककोरोना का कहर:राज्य में सितंबर मध्य तक आ सकता है पीक,15 हजार होंगे एक्टिव मरीज
हरियाणा2 घंटे पहले
फाइल फोटो।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह समेत 1404 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट
62,600 हजार पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 50,711 हो चुके ठीक
राज्य में एक दिन में 1404 नए केस आए हैं। जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी पॉजिटिव हो गए हैं। वे भी गुड़गांव के मेदांता में भर्ती हैं। ऐसे में राज्य में काेरोना का संक्रमण अभी और बढ़ने वाला है। स्वास्थ्य विभाग भी यह मान चुका है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। राज्य में 15 सितंबर तक कोरोना का संक्रमण पीक पर आने का अनुमान है। तब तक एक्टिव मरीज भी 15 हजार पार हो सकते हैं।
जिस प्रकार से हरियाणा में हर दिन नए केस आ रहे हैं, उससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि सितंबर में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख तक पहुंच जाएगा। प्रदेश के यदि पिछले एक सप्ताह के ही आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन औसत जहां 1111 नए मरीज मिल रहें हैं, वहीं ठीक होने वालों की संख्या औसत 841 आ रही है। जबकि हर दिन औसत 258 एक्टिव मरीज बढ़ रहें हैं। एक दिन पहले ही मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने भी सभी जिलों के डीसी को बढ़ते संक्रमण को लेकर चेता दिया और अपने स्तर पर तैयारी करने के आदेश भी दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों ने भी जिलों का दौरा शुरू कर दिया है। डीजी हेल्थ सूरजभान कंबोज ने शनिवार को सिरसा का दौरा कर स्थिति की जानकारी भी ली है। हरियाणा में इस समय संक्रमितों की संख्या 62,670 पहुंच गई है। इनमें 11,215 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि 1001 एक मरीज ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 50,711 हो गई। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी कम हो गई है। एक सप्ताह पहले 83 प्रतिशत थी, जो अब 81 से कम हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब औसत हर दिन की जांच 25 हजार तक पहुंच गई है। जांच बढ़ने के बाद नए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में अब तक 11 लाख से ज्यादा जांचें हो चुकी है।
पानीपत में चार समेत 16 लोगों की मौत
पानीपत में सबसे ज्यादा 4 और सिरसा में 3 लोगों की जान चली गई है। करनाल, पंचकूला, भिवानी में 2-2 और गुड़गांव, अम्बाला और रोहतक में एक-एक नई मौत हुई है। अब तक कुल 699 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। विधायक हरविंद्र कल्याण की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। जबकि सीएम के प्रधान सचिव के कैंप ऑफिस के भी सात कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सभी जिलों में तैयारी के लिए कहा गया है। अनुमान है कि सितंबर में मध्य में पीक आ सकता है। उम्मीद है कि इसके बाद प्रदेश में संक्रमण कम हो जाएगा। -एसबी कंबोज, डीजी हेल्थ
0 Comments