हाईप्रोफाइल गैंगरेप मामले में जमानत के बाद महिला ने फिर से विधायक के बेटे से बातचीत की दो ऑडियो सार्वजनिक की हैं। इनमें विधायक का बेटा कह रहा है कि पुलिस के पास 25 लाख रुपए पहुंच गए हैं। यह राशि आरोपी स्कूल संचालक, प्रिंसिपल और तहसीलदार को गिरफ्तार नहीं करने के लिए हैं। तहसीलदार को बड़े नेताओं का खास बताया है। इस कारण तहसीलदार को न सस्पेंड किया और न तबादला गया है। दूसरी रिकॉर्डिंग में मीडिया को गालियां दे रहा है। इन रिकॉर्डिंग के बाद पूरे मामले की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
महिला ने आरोप लगाया कि विधायक के बेटे शिव ने बहन का रिश्ता बनाकर विश्वास में लिया और फिर फंसाया है। महिला ने सीएम से मांग की है कि उसके साथ न्याय किया जाए। महिला ने आरोप लगाया कि उस पर इतना दबाव बनाया कि वह गैंगरेप केस में समझौता कर ले। वह न्याय के लिए लड़ रही है। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस पर लगाए जाने वाले आरोप निराधार है। पुलिस ने मामले में अब निष्पक्ष कार्रवाई की है।
विधायक का बेटा बोला- ऑडियो मेरी, बदनाम करने को तोड़-मरोड़ कर की पेश
विधायक के बेटे शिव गोंदर ने कहा कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग उसकी है, लेकिन इसे तरोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। महिला के आरोप निराधार हैं। यह बदनाम करने की साजिश है।
0 Comments